(विनीत द्विवेदी) बछरावां रायबरेली। विकासखंड की ग्राम सभा देवपुरी में स्थित कान्हा गौशाला का उपमुख्य मंत्री बृजेश पाठक ने पहुंचकर पूजा की। निरीक्षण कर चारे की गुणवत्ता को देखा।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का एक दिवसीय रायबरेली दौरे के दौरान बछरावां कस्बे में पहुंचने के बाद देवपुरी में स्थित कान्हा गौशाला पहुंचकर गौशाला में पूजा अर्चना कर गायों को रोली तिलक लगाकर माला पहना कर उनको केले खिलाएं ।
उसके बाद गायों को खाने के लिए दिए जाने वाले चारे की गुणवत्ता को भी देखा यह सब देखने के बाद बछरावां से कुंदनगंज पहुंचकर परिषदीय विद्यालय करनपुर व आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया वहीं विद्यालय पर चैपाल लगा कर लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम के इस मौके पर भारी संख्या में अधिकारी व क्षेत्रीय नेता व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कान्हा गौशाला पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, गौशाला का किया निरीक्षण
Read Time1 Minute, 19 Second