रावण दहन के उत्साह पर बारिश ने पानी फेरा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time53 Second

(अकिंत पाल) कानपुर। आज दशहरे के पावन पर्व पर सभी में उत्साह का जोश था लेकिन बारिश होने के कारण अब वो नजारा देखने को शायद न मिल पाये कानपुर के परेड ग्राउंड मे हमेशा दशहरा मनाया जाता है दूर-दूर से देखने के लिए लोग आते हैं बारिश होने के कारण इस बार आतिशबाजी व रावण दहन का नजारा देखने को नहीं मिलेगा प्रकृति के आगे मनुष्य बौना हो जाता है कानपुर का सर्वश्रेष्ठ दशहरा परेड ग्राउंड मे अपनी अलग छबि रखता है। इसमें कानपुर के सभी मौजूदा सांसद बिधायक ब्यापारी छोटे बड़े सभी लोगों की उपस्थिति रहती है।

Next Post

मिशन मोदी अगेन पीएम, अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में फिरोज शाह मोर्चा के जालौन नगर अध्यक्ष मनोनीत

(अरविंद […]
👉