(राममिलन शर्मा) सरेनी रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर व गेगासो गंगा घाट से जहां स्थानीय पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में माता रानी की प्रतिमाओं का रिमझिम बारिश के बीच शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन किया गया जिसमें रालपुर गंगा घाट में 04ः00 बजे तक 16 मूर्तियों का विसर्जन किया गया और वहीं गेगासो गंगा घाट में समय पर लगभग एक सौ दस मूर्तियों का विसर्जन किया गया है वहीं गेगासो विसर्जन स्थल का विसर्जन के तत्पश्चात निरीक्षण करने पहुंचे एस- डीएम लालगंज अजीत प्रताप, तहसीलदार लालगंज ज्ञान प्रताप सिंह व सी0ओ0 लालगंज महिपाल पाठक वहीं गेगासो गंगा घाट में विसर्जन के दौरान अहम भूमिका निभाई गेगासो चैकी इंचार्ज अजीत प्रताप सिंह ने चैकी मय पुलिस बल के साथ देर शाम तक मौजूद रहे।
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ दुर्गा विसर्जन
Read Time1 Minute, 22 Second