क्रिकेट मैच को लेकर जिलाधिलारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 21 Second

(संतोष उपाध्याय) लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत लखनऊ विकास प्राधिकरण व नगर निगम अपने अपने कर्मचारियों को 24 घंटा रहे फील। कल इकाना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेले जाने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच के दृदृष्टिगत मण्डलायुक्त डा0 रौशन जैकब व जिलाधिलारी श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा इकाना स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिलारी द्वारा निर्देश दिया गया कि क्रिकेट मैच के आयोजन के दिन निर्बाध विधुत सप्लाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही बैकअप के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के अतिरिक्त विधुत सुरक्षा और फायर सेफ्टी विभाग सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें। उक्त के सम्बंध में विधुत सुरक्षा और फायर सेफ्टी द्वारा बताया गया कि सभी पाइंट्स का सघन निरीक्षण कर लिया गया है और आज शाम तक प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि फायर सेफ्टी विभाग यह सुनिश्चित करे कि परिसर में आपातकाल निकास द्वार कहां है?, लिफ्ट के अल्टर- नेटिव क्या है उनको पहले से चिन्हित करते हुए प्वाईंट वार ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करे। साथ ही आयोजन से पहले माक करना भी सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त द्वारा चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया गया कि स्टेडियम में मेडिकल कैम्प व एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उक्त के बाद मण्डला- युक्त व जिलाधिकारी द्वारा हेलीपैड व पार्किंग व लगातार हो रही बारिश केदृदृष्टिगत जलभराव आदि न होने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जलकल विभाग व इंडिया स्वेज अपने अपने कर्मचारियों को 24 घंटा फील्ड पर रखना सुनिश्चित करे। साथ ही सभी पम्पिंग स्टेशन अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करते रहे ताकि कही पर भी जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि नगर निगम अपने क्षेत्र में अपने कर्मचारियों को भृमणशील रहे, कही से भी जलभराव व अन्य समस्या की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिलारी द्वारा बताया गया कि किसी भी सिविल समस्या यथा जल भराव, वृक्ष पतन इत्यादि हेतु नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर 9151055671, 91510- 55672, 9151055673, ज्वसस तिमम 1533, विद्युत् ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1912 तथा अन्य किसी समस्या हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर 0522- 4523000 पर काल करके अपनी समस्या को दर्ज कराया जा सकता है।

Next Post

आस्था और आकर्षण के चरम पर है एनटीपीसी का दुर्गा पूजा-रामलीला महोत्सव

(मनोज […]
👉