(बी के सिंह) सीतापुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा सीतापुर (ई)उत्तर प्रदेश की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज शूरवीर महाराणा प्रताप पार्क में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता महिला वीरांगना महासभा जिला अध्यक्षा इंदू सिंह चैहान ने की। संचालन वरिष्ठ महामंत्री कुंवर वरुण सिंह तोमर एडवोकेट ने किया बैठक में कई विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए विजयदशमी महापर्व पर शूर वीर महाराणा प्रताप पार्क सीतापुर में जिला कार्य- कारिणी द्वारा श्रमदान करते हुए पार्क की साफ-सफाई एवं बड़ी-बड़ी घास को साफ कराते हुए एवं जिला कार्य- कारिणी द्वारा रोपित पौधों का रखरखाव सुनिश्चित किया। जिला कार्यकारिणी ने प्रत्येक वर्ष विजयदशमी महा पर्व को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता था लेकिन इस वर्ष जिला कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए जिला अध्यक्षा इंदूसिंह चैहान ने बताया की भारत देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कोविड-19 के प्रकोप से जनपद सीतापुर अछूता नहीं रहा कोरोना काल से अब तक हुई क्षत्रिय समाज के लोगों की आकस्मिक मृत्यु पर श्रदेय पीके सिंह तोमर, श्रदेय गोविंद प्रताप सिंह चैहान, श्रदेय शशी प्रताप सिंह ‘राजा भैया’, श्रदेय हर किशन सिंह हैरी भैया, श्रदेय जागेन्द्र सिंह, श्रदेय मुन्ना सिंह श्रदेय महेश्वर सिंह श्रद्धेय पृथ्वी सिंह, श्रदेय झबरे सिंह श्रदेय मुनि राज सिंह श्रद्धेय गुड्डू सिंह, आदि सैकड़ों लोगों ने कोरोना के काल के गाल में समा गए। सीतापुर के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य प्रताप सिंह गौर ग्राम बसेती निवासी का भी निधन विगत 03 माह पूर्व लंबी बीमारी के उपरांत हो गया उन्होंने अपना आजीवन समय समाज को समर्पित किया एवं शादी भी नहीं की। जनपद सीतापुर में गांव-गांव साइकिल से जा कर रात दिन एक कर समाज को संगठित करने का कार्य किया दुखद निधन पर शत शत नमन किया जायेगा!
अपूर्णीय-क्षति को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल अवधि मंे जो क्षत्रिय विदा हो गये उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का जिला कार्य कारिणी ने यह निर्णय लिया कि विजयदशमी का कार्यक्रम अति सूक्षम रूप से आयोजित कर विजयदशमी के पर्व को कल मनाया जाएगा, और उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम करने का कमेटी ने निर्णय लिया विगत 09 जून 2022 को भी शूरवीर महाराणा प्रताप जयंती पर जिला कार्यकारिणी ने शत शत नमन करते हुए कोरोना काल में विदा हुए क्षत्रियों को श्रद्धांजलि दी गई थी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला वीरांगना महा सभा जिला अध्यक्षा इंदू सिंह चैहान ने कहा कि समाज में अनेक ऐसे तत्व हैं जो किसी भी अच्छे कार्य को होते नहीं देख सकते सहयोग करना तो तो दूर आलोचना करते समय किसी भी मर्यादा को लांघने में संकोच नहीं करते है। हालांकि ऐसे आत ताई, समाज विरोधी, लालची, स्वार्थी लोग आज ही नहीं यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के समय में भी हुआ करते थे ऐसे दुष्ट आत्माओं के लिए भगवान राम ने मर्यादाओं का पालन करते हुए इस प्रकार के दुष्टों से समाज को मुक्त कराया उसी पद पर चलते हुए मानवता तथा क्षत्रिय समाज दोनों के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने समाज में बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रदर्शित करते हुए विजयदशमी महा पर्व की पूर्व संध्या पर अनेक शुभकामनाएं बैठक में ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रतीक, जया सिंह डा.हरपाल सिंह चैहान, गोपाल तोमर, आनंद सिंह, दिनेश पाल सिंह, भानु प्रताप सिंह, बी पी सिंह, विकास सिंह भदोरिया, राम सिंह पूरन सिंह रामचंद्र सिंह सोमवंशी, अनुज सिंह, वीरेंद्र सिंह चैहान, सोम प्रकाश सिंह, प्रहलाद सिंह गौर, राजवीर सिंह, अतुल सिंह, रविराज सिंह, आशीष सिंह गौर, रिपुदमन सिंह, अंशु सिंह, हिमांशु सिंह, अखिलेश सिंह संजय सिंह, सोनू सिंह, राहुल सिंह तोमर, हरीश सिंह, घनश्याम सिंह, राम प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह भदोरिया, एमपी सिंह तोमर, राजेश सिंह, कमल सिंह, अमरेंद्र सिंह चैहान, अजीत सिंह गौर सुजीत सिंह गौर टिल्लू सिंह राघवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, सेमरदहा रमा निकेत सिंह तोमर, सोनू सिंह, मुकेश सिंह, सौरभ सिंह, अखंड प्रताप सिंह, निर्भय सिंह गौर, आशु सिंह, कन्हैया बक्श सिंह, माधव सिंह बैजनाथ सिंह, बी पी सिंह, डीपी सिंह चैहान, संतोष सिंह चैहान, प्रवेश सिंह, गौरव सिंह पाताबोझ एव जिला अध्यक्ष सुनील सिंह गौर एडवोकेट आदि लोगों ने बैठक में उपस्थित होकर शूरवीर महाराणा प्रताप एवं भामाशाह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए शत-शत नमन किया।
शूरवीर महाराणा प्रताप पार्क में जिला कार्यकारिणी द्वारा श्रमदान कर, की गई पार्क की साफ-सफाई
Read Time6 Minute, 58 Second