नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा सहित अन्य त्योहारों के दृष्टिगत बिजली व्यवस्था रखें दुरुस्त -जिलाधिकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 11 Second

(गुणेेश राय) श्रावस्ती। नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा सहित अन्य त्योहारों के दृष्टिगत बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, ताकि व्यवस्थापूर्ण ढंग से त्योहारों को सम्पन्न कराया जा सके। विद्युत विभाग के अभियंता अपने कार्यशैली में सुधार लाकर उपभोक्ताओं की सम- स्याओं का त्वरित निराकरण करें, नहीं तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने अपने कक्ष में बैठक के दौरान बिजली विभाग के अभियंताओं को दिया है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निरा- करण सुनिश्चित किया जाए, नहीं तो अब विभाग के अभियंता कार्यवाही के लिये तैयार रहें। जिले में हो रही बार-बार बिजली की कटौती, समय से उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतना एवं खराब ट्रांसफार्मरों को समय से न बदलने एवं वसूली में भी शिथिलता बरतने की शिकायतें मिल रही है। इससे यह ज्ञात हो रहा है कि अद्दि- साशी अभियंता से लेकर एस0 डी0ओ0 व जे0ई0 द्वारा अपने कार्यो को दायित्व बोध समझकर निर्वहन न करने तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर निराकरण न करने की वजह से उपभोक्ताओं द्वारा भी आये दिन शिकायतें प्राप्त होती है। इसलिए अब विभाग के अधिसाशी अभियंता से लेकर एस0डी0ओ0 व जे0ई0 अपने कार्यशैली में बदलाव लाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को गम्भीरता से लें और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण भी गुण- वत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में चल रहे दुर्गा पूजा पंडालों में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाये गये तारों की जांच अवश्य करायें, ताकि किसी भी दशा में तारों के जलने/स्पार्किंग से बचा जा सके। जिला मुख्यालय से लेकर बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालयों में भी एक पंजिका बनायी जाए, जिसमें विद्युत की आपूर्ति एंव कटौती का विवरण दर्ज किया जाए। वहीं उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायतों का विवरण (नाम, पता व मोबाईल नम्बर सहित), शिकायतों का प्रकार, शिकायतें प्राप्त होने की तिथि और शिकायत के निस्तारण की तिथि भी अंकित किया जाए। जिलाधिकारी ने अद्दि- साशी अभियंता को निर्देश दिया है कि अपने विभागीय अभियंताओं के साथ नियमित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की जाए, और जिला स्तर पर भी माह में एक बार एजेंडा बनाकर बैठक कराया जाए, और बैठक की कार्यवृत्ति भी जारी की जाए तथा बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन आख्या भी समय से प्रेषित की जाए। आज की बैठक से नदारद अभियंताओं से जवाब -तलब कर रिपोर्ट भी प्रेषित की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी रोहित, अद्दिसाशी अभियंता विद्युत सहित उनके अधीनस्थ अभियंतागण तथा अन्य अद्दिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजयुमो करेगा वृक्षारोपण

(बीके […]
👉