ठगों ने किसान से छीने 2.60 लाख रुपये, दही पुलिस ने नहीं लिखी एफ.आई.आर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 1 Second

(प्रेम वर्मा) उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के बरिगवा में बैंक से जा रहे पीड़ित किसान से रास्ते मे ठगों ने छीने लिए दो लाख साठ हजार रुपए, मंागने पर दबंगों ने दी जान से मार देने की धमकी। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत लिखित रूप से थाना दही में दी। लेकिन दही पुलिस ने नही लिखी एफआईआर, न ठगों पर की कोई कार्यवाही। इस स्थित में पीड़ित किसान के साथ घट सकती है अप्रिय घटना। प्राप्त विवरण के अनुसार पीड़ित किसान प्यारेलाल पुत्र धूरू निवासी वरिगवा थाना- दही तहसील व जिला उन्नाव का निवासी है। पीड़ित के किसान क्रेडिट कार्ड पर यूनियन बैंक आफ इण्डिया इन्द्रा नगर उन्नाव से 165000 एक लाख पैसठ हजार रूपये) व स्टेट बैंक इण्डिया उन्नाव से 95000 पंचानवे हजार रुपये लाला मुन्शी पुत्र राम सहाय निवासी मददी खेड़ा थाना दही व कमलेश पुत्र नन्हेलाल निवासी समहिनपार थाना अचलगंज ने मिलकर निकल वाये। पीड़ित किसान ने बैंक से रुपये लेकर अपने घर जाने लगा। इतने में लाला मुन्शी व कमलेश ने कहा इतने रूपये अकेले लेकर जा रहे हो मैं भी तुम्हारे साथ चल रहा हूं। थोड़ी दूर जाने के बाद बहाने से पीड़ित किसान से लाला मुन्शी व कमलेश ने पूरा रूपया ले लिया कहा तुम्हे अपने घर पर दे देंगें किन्तु लाला मुन्शी व कमलेश नीयत में खोट आने से पीड़ित किसान के रूपये देने से साफ इन्कार कर दिया। पीड़ित ने कई बार उक्त लाला मुन्शी व कमलेश के घर रूपये मांगने गया, तो गन्दी- 2 गालियाँ देकर भगा दिया। कहा अब अगर रूपये मागने आये तो जान से मार देंगे तुम्हारी लाश का भी कही पता नहीं चलेगा। उक्त लाल मुशी व कमलेश बहुत ही धोखेबाज तथा फराड़ी किस्म के व्यक्ति है। कई लोगों के साथ यह घटना घटित कर चुके है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना दही में लिखित रूप में दिया। लेकिन दही थाना ने ना तो एफआईआर दर्ज की नाही कोई कार्यवाही उक्त दबंगो से पीड़ित किसान को जानमाल का खतरा बना हुआ है। कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

Next Post

61 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न कराई गई बी0एड0 की प्रवेश परीक्षा

(संतोष […]
👉