नवागत एसडीएम अजीत सिंह ने संभाला लालगंज तहसील का चार्ज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 31 Second

(जीतेंद्र सविता/राम मिलन शर्मा) रायबरेली। जनपद के तहसील लालगंज के नवागत एसडीएम अजीत सिंह ने लालगंज तहसील का चार्ज लेते ही जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या तहसील के रजिस्टर में लिखी जाएगी और 15 दिनों के अंदर उसका समाधान निकाला जाएगा। सोमवार को ही सभी अधिवक्ता एवं पत्रकार बंधुओं से भी एसडीएम ने मुलाकात की और कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जनता तक हर हाल में पहुंचाया जाएगा और सरकार की मंशा के अनुसार फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण के साथ-साथ उन्हें उचित सलाह दी जाएगी असामाजिक गतिविधियों एवं गैरकानूनी कार्यो में लिप्त लोगों के प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता सीधे उनके एसओजी नंबर पर काल करके उन्हें सूचना दे सकती है एसडीएम ने तहसील के सभी विभाग के अधिकारियों से भी जनता दर्शन सुबह 10ः00 से 11ः00 के मध्य कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को सुनकर समस्याओं का निस्तारण करने को कहा है।

Next Post

वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत पौधे लगाकर वृहद वृक्षारोपण की अपील की गयी

(मो0 […]
👉