बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार हुआ फिर एक किसान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 35 Second

(आशीष शर्मा) पुरवा उन्नाव। पुरवा थाना क्षेत्र के गांव गंगाखेड़ा ग्राम पंचायत भदनांग निवासी कौशल किशोर पुत्र रामसुख यादव की दो भैंस को बिजली की करंट लगने से मौत हो गई। पीड़ित द्वारा बताया गया पहले भी करंट उतरने की समस्या थी जिसकी शिकायत भी गई थी, किंतु बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण हादसे में मेरी भैंस करंट की चपेट में आकर मर गई।
शनिवार की सुबह 7ः00 बजे के लगभग किसान ने अपनी भैंसो को चरने के लिए जंगल की तरफ ले जाने लगा। जैसे ही वो संकठा यादव के दरवाजे लगे बिजली के खंभे के पास पहुंचा तो हादसे का शिकार हो गया। बिजली के खंभे से करंट उतरकर खेत में भरे पानी में उतर आया था। जैसे ही भैंस पानी में गई उन्हें करंट लग गया और देखते ही देखते दोनों भैंसो की मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि थाने में और बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उसके दोनों भैंसो की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की थी। पीड़ित की मांग है कि जांच करा कर बिजली विभाग उसके नुकसान की भरपाई करे।

Next Post

E-Paper- 05 July 2022

Click […]
👉