थाना गदागंज में हुआ सम्पूर्ण समाधान का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 56 Second

(प्रेम श्रीवास्तव राममिलन शर्मा) गौरा गदागंज – रायब रेली तहसील डलमऊ अन्त र्गत थाना गदागंज में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जन प्रिय परम मृदुभाषी कर्मठ ईमानदार उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा एवं अपने तेजतर्रार कार्यशैली से थाना क्षेत्र में सराहनीय थाना प्रभारी अरबिन्द सिहं की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील के डलमऊ एवं ऊंचाहार के सभी थाना क्षेत्र गदागंज में आने वाले राजस्व ग्रामों के लेख- पाल व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे मौके पर आई सभी शिकायतों का यथा सम्भव प्रयास कर निस्तारण किया गया तथा शेष तीन शिकायतों के निस्तरण हेतु राजस्व लेखपाल व राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस बल भेजकर त्वरित कार्यवाही कर उपजिलाधिकारी व थाना प्रभारी ने आख्या मांगी है अधिकांश शिकायते राजस्व से सम्बन्धित ग्राम समाज की भूमि से आई। शिवाला पुरवा व हमीरमऊ तथा भगवन्तपुर चदन्निहा के यदुनाथ सिहं के पुरवा में रास्ते में अवैध कब्जा को लेकर रही तथा कुढा चक सगुन पुर निवासी जगन्नाथ साहू के द्वारा उपजिलाधिकारी डलमऊ के द्वारा दिये गये स्थगन आदेश के बाद भी छप्पर रखने का मामला आया। मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर उन्हें थाना प्रभारी ने निर्देशित किया गया कि पहले उपजिलाधिकारी के आदेश का पालन किया जाये। मामले को जगन्नाथ साहू द्वारा एसडीएम डलमऊ को गुमराह किया जाता रहा जिस अधिकारी के द्वारा स्थगन आदेश यथास्थित बनाये रखने का दिया गया आज वही कर्मठ तेजर्रार उपजिलाधिकारी ने अध्यक्षता भी किया। समाधान दिवस में क्षेत्र के फरियादियों ने उपजिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी की सराहना की। उप निरीक्षक चैकी प्रभारी मखदूम पुर अरविन्द मौर्या, उपनिरीक्षक अखिल तोमर, उपनिरीक्षक राम प्रताप यादव, उपनिरीक्षक शिवकिशोर मिश्रा, नवअगंतुक उपनिरीक्षक राजेश यादव सहित नौजवान पुरुष व महिला अराक्षी मौजूद रहे।

Next Post

रायबरेली जिले की लालगंज कोतवाली के पांडेपुर मंज़रे विशन खेड़ा क्षेत्रवासी का शव निकटवर्ती नहर में मिला। सुबह जब ग्रामीण उधर से निकले तब उसकी शिनाख्त हुई। उसकी पहचान रामबालक सिंह पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह के रुप में हुई। परिजनों ने बताया कि बीती शाम 8 बजे वह निकले थे। पुलिस ने मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Click […]
👉