छात्र एवं छात्राओं के माध्यम से पहुंचाएं घर-घर जन कल्याण कारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 6 Second

(अली हैदर) बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने कहा कि शासन द्वारा जन कल्याणकारी एवं सुरक्षा संबंधी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें सुरक्षा- त्मक जीवन यापन कराना है। उन्होंने कहा कि आमजन राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी के अभाव में उनका समुचित लाभ हासिल नहीं कर पाते और अनावश्यक समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य यह है कि माध्यमिक शिक्षकगणों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि वो छात्र एवं छात्राओं को विस्तार के साथ उक्त जानकारी मुहैया कराएं और उनके माध्यम से घर-घर में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित आव- श्यक जानकारी प्राप्त हो सके और आमजन उनके बारे में जागरूक हो कर लाभान्वित हो सकें।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सिंह आज स्थानीय बिजनौर इंटर कालेज, बिजनौर के सभागार में उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लागू सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाये जाने तथा पठन-पाठन के स्तर में वृद्धि लाने विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह देखने में आता है कि जन सामान्य शासकीय लाभप्रद योजनाओं से जानकारी के अभाव में उनसे समुचित रूप से लाभान्वित नहीं हो पाते, जिसके कारण विभागीय लक्ष्य पूरे नहीं हो पाते और आमजन को उनका लाभ भी प्राप्त नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि इस गैप को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि माध्यमिक शिक्षा से संबंधित सभी बोर्डों जिनमें माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएससी शामिल हैं, के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, महिला सुरक्षा आदि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शिक्षक गणों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए और और प्रधानाचार्य एवं शिक्षक अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में उक्त जानकारी को छात्र एवं छात्राओं को उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामार्ज ने बताया कि शासन द्वारा जन सामान्य विशेष रूप से महिला सुरक्षा के संबंध में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न के संबंध में किसी भी महिला द्वारा 109 अथवा 112 पर किसी भी समय काल करके पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है।
संगोष्ठी के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नौशाद हुसैन, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बिजनौर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य इरफान अहमद, महिला एवं बाल कल्याण विकास अधिकारी रूबी गुप्ता, प्रवक्ता/विज्ञान शिक्षा के नोडल अधिकारी सुधांशु कुमार सहित जिले के सभी इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।

Next Post

छात्र संघ युवा नेता ने जिला अधिकारी से की मुलाकात

(प्रदीप […]
👉