ईएमटी व आशा की सूझबूझ से एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 5 Second

(बी.के. सिंह) महोली। विकासखंड एलिया क्षेत्र में गर्भवती महिला को उस समय प्रसव पीड़ा शुरू हुई जब उसे एंबुलेंस से सीएससी ले जाया जा रहा था आनन-फानन में मेडिकल टेक्नीशियन ने रास्ते में एंबुलेंस रुकवा कर आशा की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया।
इसके बाद महिला व उसके नवजात बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली में शिफ्ट कराया गया। एलिया क्षेत्र की ग्राम ढोरहा निवासी कपिल कुमार की पत्नी सोनिका गर्भवती थी। प्रसव का समय नजदीक आने पर परिजनों ने 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस मंगवाई सीएससी महोली से एंबुलेंस न्च् 32 म्ळ 1099 पर तैनात मेडिकल टेक्नीशियन सुधांशु सिंह पायलट दयाराम को इवेंट प्राप्त हुआ। शाम करीब 7ः18 बजे एंबुलेंस ढोरहा गांव पहुंची और वहां से प्रसूता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य महोली के लिए रवाना हुई। हालांकि प्रसूता को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई इस पर एंबुलेंस के चालक द्वारा एंबुलेंस को रास्ते में रोक कर आशा की सहायता से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने लड़के को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला व उसके पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली में शिफ्ट कराया गया। जिला प्रभारी मो0 अकीब ने एंबुलेंस टीम की सराहना की। स्टाफ नर्स ने बताया है जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है और इलाज जारी है।

Next Post

दिनेश सिंह फिर बने प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष

(मनोज […]
👉