पीसीएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहती है रोशनी

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time1 Minute, 27 Second

(पुष्कर सिंह) सीतापुर। होनहार बिरवान के, होत चिकने पात, यह कहावत उस बिटिया पर 100ः सटीक बैठती है। जिसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में जनपद सीतापुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तरीनपुर की छात्रा रोशनी ने बिना कोचिंग व ट्यूशन के 81.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके हिंदी मीडियम से विद्यालय में सर्वोच्च स्थान ग्रहण किया है। रोशनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने गुरुजनों को देते हुए अपनी लगन और मेहनत को देखते हुए आगे पीसीएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करने का संकल्प लिया है। इमलिया सुल्तानपुर इलाके के ग्राम पंचायत हेमपुर के मजरा इस्माइलपुर निवासी तेज कुमार की पुत्री रोशनी ने विद्यालय में हिंदी मीडियम से अपना सर्वोच्च नाम दर्ज किया है। विद्यालय में सर्वोच्च नाम दर्ज करने की खुशी में पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

Next Post

विकास भवन सभागार में आयोजित हुयी दिशा की बैठक

(हैदर […]
👉