खरिंजे विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 33 Second

(जितेंद्र सविता/ राममिलन शर्मा) लालगंज तहसील के थाना सरेनी अंतर्गत ग्राम गोपाली खेड़ा की निवासी रीता पत्नी मनोज कुमार द्विवेदी को पड़ोस में रह रही बबली पत्नी सुरेंद्र द्वारा घर के सामने लगे खरिंजे की ईंट एवं मिट्टी के कटाव को लेकर कहासुनी हो गई पीड़ित मनोज का कहना है कि मेरी पत्नी जो की हार्ट की मरीज है जब उसने बबली को मिट्टी और ईट निकालते हुए देखा तो उसे मना करने लगी परंतु बबली और उसके संघ उसके परिवार के लोगों ने मेरी पत्नी के साथ धक्का-मुक्की की और गाली गलौज करने लगे तभी मैं अपनी पत्नी को बचाने के लिए आया और मेरे ऊपर भी लाठी से वार हुआ किंतु मैं सावधान था जिससे मैं बच गया परंतु बबली महिला होने के नाते मुझ पर और मेरे परिवार पर झूठे आरोप लगाकर मुझे फंसाए जाने की साजिश रच रही है और धमकी दे रही है कि मैं तुम्हें जेल की हवा खिला दूंगी जिससे मैं और मेरा परिवार परेशान है प्रशासन से मेरी यही प्रार्थना है कि मामले को संज्ञान में लेकर उचित न्याय करने की कृपा करें।

Next Post

खाने पीने की वस्तुओं की दुकानों का पंजीकरण एवं पुराने लाइसेंसों का कराया गया नवीनीकरण

(राममिलन […]
👉