(संतोष उपाध्याय) सरोजिनी नगर। राजधानी लखनऊ सरोजनीनगर नगर तहसील के कर्मियों द्वारा भटगांव व अहिमामऊ में किए गए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारो की जांच अभी चल ही रही है कि सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम निवासी अजय कुमार सिंह ने चार अलग अलग प्रकरण की जाली वा कूटरचित आख्या देने वाले त्रिवेणी प्रसाद लेखपाल वा सहयोगी राजस्व कर्मियों की उच्च स्तरीय जांच कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी लखनऊ को शिकायती पत्र दिया है शिकायती पत्र देकर उन्होंने बताया ग्राम काली पश्चिम परगना बिजनौर तहसील सरोजनी नगर लखनऊ में स्थित नवीन परती भूमि गाटा संख्या 1953 ख रकबा 0.0470 हेक्टेयर है खतौनी में अंकित है परंतु त्रिवेणी प्रसाद एवं सहयोगी राजस्वकर्मियों के द्वारा गाटा संख्या 1953 ख में रकबा 0.0729 हेक्टेयर पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 अंतर्गत धारा 67 की कार्रवाई कर भ्रष्टाचार कर वसूली की गई है। जोकि जांच का विषय है। साथ ही उन्होंने बताया जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा शपथ पत्र के साथ 1782 मि. का भौगोलिक नक्शा मा. उब न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में योजित याचिका ब् 1369ध्2017 में दिया गया है जिसमे अंकित किया आउटर रिंग रोड भूमि संख्या 1782 घ पर बना है परंतु त्रिवेणी प्रसाद एवं सह योगी राजस्वकर्मियों के द्वारा आशा डेवलपर्स फर्म को लाभ देने के लिए मोटी रकम लेकर आउटर रिंग रोड भूमि संख्या 1782 कापर बनी दिखाकर जाली रिपोर्ट लगाई गई हैं। त्रिवेणी प्रसाद एवं सहयोगी राजस्वकर्मियों के द्वारा अवैध वसूली हेतु एक रिपोर्ट में अंकित किया गया कि भूमि संख्या 1950 व 1951 ख मौके पर खाली पड़ी है तथा एक रिपोर्ट में अंकित किया गया कि भूमि संख्या 1950 पर अजय यादव वा भूमि संख्या 1951 ख पर ज्ञान सिंह, शवनम का -अवैध कब्जा है। एक प्रकरण की दो प्रकार की आख्या असंभव है परंतु त्रिवेणी प्रसाद के द्वारा दो प्रकार की आख्या लगाकर असंभव को संभव किया गया है। उन्होंने त्रिवेणी प्रसाद पर आरोप लगाते हुए बताया त्रिवेणी प्रसाद एवं सहयोगी राजस्वकर्मियों के द्वारा भू माफियाओं धर्मेंद्र नाथ व अशोक यादव आदि से अनैतिक लाभ लेकर पत्रांक संख्या 78/एस. टी/2019 दिनांक- 17.06.2019 में एक रिपोर्ट में अंकित किया गया कि श्री हनुमान जी का मंदिर भूमि संख्या 1960 क में बना हुआ है तथा एक रिपोर्ट में अंकित किया गया कि श्री हनुमान जी का मंदिर नवीन परती भूमि संख्या 1960 ख पर बना है। एक प्रकरण की दो प्रकार की आख्या देकर हनुमान जी के मंदिर में जमीन की हेराफेरी कर करोड़ों का खेल किया गया है। अब देखना है कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर स्वयं जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हैं या पूर्व की तरह लेखपाल से जांच कराकर मामले की लीपापोती कर फाइल बंद करते हैं।
लेखपाल व राजस्व कर्मियों पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
Read Time4 Minute, 15 Second