जमीयत उर राइन फाउंडेशन की तरफ से कपूर चैराहे पर पिलाया गया शरबत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 15 Second

(अदनान शोबि) प्रतापगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान ने कई सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं वहीं दूसरी तरफ भरी दोपहरी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए जमीयत उर राइन फाउंडेशन ने लोगों ठंडा शरबत पिला कर सेवा उपलब्ध करा रहे हैं ट्रैफिक को रोक कर तेज धूप के बीच गर्मी से तिलमिला उठे लोगों को ठंडा शरबत पीला कर सेवा कर रहे हैं इस कार्यक्रम से जुड़े लोग कार चालक, बाइक सवार, ई-रिक्शा में बैठे लोगों तक भी शरबत पहुंचा रहे हैं उन्हें शरबत पिला कर कुछ देर के लिए गर्मी से राहत दिला रहे है इस भीषण गर्मी में लोगों की शरबत पिलाने वाले यह लोग बेगमवार्ड के हैं यह अपना-अपना व्यवसाय करते हैं लेकिन ये समय निकालकर इस भीषण गर्मी में पिछले कई सालों से लोगों को शरबत पिलाने का पुण्य काम कर रहे हैं उनका कहना हे कि यह जो सेवा है वो खुद नहीं करते, बल्कि यह सब खुदा करवाते हैं सब लोग आपस में सहयोग करके भरी दोपहर में सरबत सेवा कराते रहते हैं वही यहां से गुजरने वाले और शरबत ग्रहण करने वाले लोगों का कहना है कि यह बहुत ही महान और नेक काम कर रहे हैं शरबत पिलाने के दौरान ये लोग साफ सफाई का भी ध्यान रखते हैं।
फाउंडेशन के लोग हर वर्ग के जरूरतमन्दों, गरीबो, बीमारों की हर वक्त सेवा के लिए तैयार रहते हैं इस अवसर पर अदनान राइन (शोबी) गुलाम रसूल, इरफान राईन, शाहिद राईन, सईद उल्ला, रमजान अली, अब्दुल रहमान मेलयी, साजिद मालिक, मो इमरान गुडु, अलाउद्दीन गुड्डु रिजवान मास्टर, मा.े उमर बाबू, मा.े सुफियान, सोनू, शादी, मुबारक आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए संस्कृत भारती का प्रयास सराहनीय -डा. दिनेश शर्मा

(सौरभ […]
👉