यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की करें रक्षा -माला श्रीवास्तव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 8 Second

(विवेक तिवारी) रायबरेली 22 मई। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सड़क सुरक्षा माह जो कि विगत 19 मई से 18 जून 2022 तक आयोजित किया गया है। आयोजित सड़क सुरक्षा माह पर जनपद वासियों से अपील की है कि यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की रक्षा करें। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना सुनिश्चत करे। सड़क सुरक्षा संबंधी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बीआईएस मार्क का हेलमेट प्रयोग व सीट बेल्ट लगाए, उल्टी दिशा में वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, तेज गति से वाहन न चलाए, नशे की हालत मे वाहन न चलाए, निश्चित सवारी ही गाड़ी मे बैठाए, गलत ढ़ग से ओवरटेक न करे, दुर्घटना से देर भली आदि पर बोर्ड जनपद के विभिन्न स्थलो पर लगाएं ताकि लोग जागरूक हो तथा यातायात के नियमों का पालन करें। प्रति वर्ष बीमारियों से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु हो जाती है। इसलिए यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो कर यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों की जानकारी बच्चों को अभी से दे दी जाए। बच्चे यातायात के नियमों की जानकारी अपने घर, परिजन व मित्रों सहित अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों आदि को देने में ज्यादा सहायक होते हैं। बच्चों की बात सभी लोग आसानी से मानते है। उन्होंने कहा कि चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह सरकार द्वारा जारी यातायात सम्बन्धित दिशा निर्देशों को स्वयं जानें तथा दूसरों को जानकारी दें। इसके अलावा यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की रक्षा करें।
सड़क सुरक्षा माह के साथ ही यातायात व सड़कों पर अवागमन के सम्बन्ध में निरन्तर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से कहा है कि यात्रा के बड़े दुश्मन शराब, तेज रफ्तार, मोबाईल फोन और अधिक भार है। यातायात नियमांे और संकेतो को जानकर पालन करे। बिना ड्राईविंग लाइसेन्स व हेलमेट, कार आदि में बिना सीट बैल्ट लगाये वाहन न चलाये। चढ़ाई चढ़ने वाले वाहन को पहले रास्ता दे। ओवर टेकिंग न करे तथा अपने लाईन से चले। तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के साथ ही यह भी देखे कि मेरे बगल में चल रहे अन्य वाहन, बुजुर्ग, साइकिल सवार व पैदल चालक के क्या बीत रही होती है। उन्होने कहा कि हम चैराहों पर लगे लाईट के सिगनल पर पीली बत्ती होने पर लाल बत्ती होने से पूर्व ही प्रायः निकलने के लिए अपनी स्पीड बढ़ा देते है। जबकि यह गलत है, हमे स्पीड रोकने के लिए ब्रेक लेना चाहिए। दुर्घटना से बचे सुरक्षा सुनिश्चित करे जीवन बहुमूल्य है, इसकी रक्षा करे। हमारा लक्ष्य सुगम सुरक्षित यात्रा का है। अपने को तथा दूसरो को सुरक्षित रखे इस मनोभाव के साथ यात्रा करें।

Next Post

आरेडिका में मनाया गया रेल म्यूजियम वीक

(प्रेस […]
👉