वृद्धावस्था पेंशन के लंबित प्रकरणों को अधिकारी तत्काल जांच कर करे निस्तारण -प्रभाष कुमार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 19 Second

(विवेक तिवारी/फूल सिंह जायसवाल) रायबरेली 20 मई। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने बचत भवन के सभागार में वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु गिठित जिला स्तरीय समिति बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर पालिका/समस्त नगर पंचायत व ब्लाक में आधार प्रमाणीकरण की स्थिति लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द वृद्धावस्था व अन्य पेंशन योजनाओं से जुड़े आधार प्रमाणीकरण के लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गत आवेदन पत्रों की सत्यापन की स्थिति ठीक न होने पर संबंधित अधिकारियों को वृद्धावस्था पेंशन योजना व अन्य पेंशन योजनाओं के लंबित आवेदन प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से जांच कर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित जो भी आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन्होंने नियमानुसार जांच कर निस्तारण किया जाए। जिससे लाभार्थियों को पेंशन योजना व अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त कराया जा सके। इस मौके पर समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह व संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

90 प्रतिशत मरीज गलत तरीके से लेते हैं इन्हेलर -डा. सलिल भार्गव

(डा. […]
👉