प्रधानाध्यापिका ने यातायात नियमों की दिलाई शपथ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 29 Second

(प्रेम वर्मा) बीघापुर- उन्नाव। शिक्षा क्षेत्र बीघापुर के प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश एवं बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार शिक्षा क्षेत्र बीघापुर के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गयी। साथ ही प्रधानाध्यापक विद्यालयों में प्रबंध समिति की बैठक कर अभिभावकों के समक्ष ही सड़क सुरक्षा यातायात नियमों से संबंधित क्विज, निबंध, पोस्टर पेंटिंग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी ।वही प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर की प्रधानाध्यापिका चित्रा साहू ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार प्रति बद्ध है। और लगातार कार्य कर रही है। हम जिम्मे दार नागरिकों का कर्तव्य है कि हम यातायात नियमों का पालन करें और संबोधन में सहायक शिक्षिका ज्योति गुप्ता ने कहा हेलमेट और सीट बेल्ट लगाएं साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाएं। सड़क सुरक्षा जागरू कता कार्यक्रम में बच्चों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। आप सभी अपने अभिभावकों को यातायात नियमों से अवगत कराएं। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चित्र साहू ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से सभी को याता यात नियमों की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्या लय की प्रधानाध्यापिका चित्र साहू सहायक शिक्षिका ज्योति गुप्ता, पूजा गुप्ता ,दीपक वर्मा शिक्षामित्र बीना देवी, रसोईया, पत्रकार विजय वर्मा एवं पत्रकार प्रेम वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर को दी गई यादगार विदाई

(मनोज […]
👉