Read Time2 Minute, 29 Second
वाराणसी स्थित जंगमवाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में अलग-अलग पंथ और समुदाय हैं, परन्तु ये विभाजन के लिए नहीं हैं। ये मंजिल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग हैं। लक्ष्य सबका एक ही है वसुधैव कुटुंबकम का।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में काशी के दौरे पर आने वाले है। पीएम के प्रस्तावित दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी आएंगे। दो दिवसीय प्रवास पर सीएम आज वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में कुछ देर रूकने के बाद उन्होंने वाराणसी स्थित जंगमवाड़ी मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मठ में पूजा अर्चना की और साधुओं से मुलाकात भी की। वाराणसी स्थित जंगमवाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में अलग-अलग पंथ और समुदाय हैं, परन्तु ये विभाजन के लिए नहीं हैं। ये मंजिल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग हैं। लक्ष्य सबका एक ही है वसुधैव कुटुंबकम का।