ऊं श्री साईं संध्या भक्ति जागरण में भजनों पर झूमे भक्तगण, झांकी ने मनमोहा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 59 Second

(अजीत सिंह) राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब अन्तर्गत क्षेत्र ग्राम भवानीपुर में ऊं साईं संध्या भक्ति जागरण का विशाल आयोजन हुआ । सर्व प्रथम साईं बाबा को स्नान, दान, वस्त्र, फल, फूल माला चढ़ाकर भव्य श्रृंगार किया गया और सभी भक्त जनों ने गणेश जी की वन्दना करके साईं संध्या के कीर्तन-भजनों का भी गुणगान किया साईनाथ तुम्हारे हजारों हाथ। जिस- जिस ने तेरा नाम लिया। तू हो लिया उसके साथ- साई- नाथ.. भजन की धुन पर भक्त जनों खुशी से आनंदित होकर तालियां बजाकर उठ कर नाचने लगे इस मधुर गीत संगीत सुनकर भक्त जनों के अन्दर खुशी की लहर छा गई तथा ऊं साईं संध्या में भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया साथ ही भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा साईं बाबा की सुन्दर झांकी देखकर मन मोहित हो गये सभी भक्त जनों प्रफुल्लित हो उठे। मौके पर मौजूद नरेंद्र सिंह चैहान, विजय सिंह चैहान, धर्मेन्द्र सिंह चैहान, रामेंद्र सिंह चैहान, सोमेन्द्र सिंह चैहान, अरविंद सिंह चैहान, योगेंद्र सिंह चैहान, राम पारस सिंह, अभिजीत सिंह चैहान, आदी सिंह चैहान, रानू सिंह, संजू सिंह, राजू सिंह, आदर्श सिंह, विश्वजीत सिंह, ओम सिंह, ललन, साईं संध्या में बढ़-चढ़ कर महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। सैकड़ों भक्त जनों आदि उपस्थित रहे।

Next Post

कांग्रेस की उपलब्धियों को जनता के बीच बताएं कार्यकर्ता -अतुल सिंह

(मनोज […]
👉