पर्यावरण संरक्षण को लेकर तहसील में अधिकारियों की बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 35 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील सभागार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिले के कई तहसीलों के तहसीलदार व लेखपालों की बैठक संपन्न हुई जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर उचित कदम उठाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। बुधवार को एडीएम वित्त राजस्व की अध्यक्षता में ऊंचाहार तहसील सभागार में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें कई तहसीलों के तहसीलदार लेखपाल शामिल हुए उक्त बैठक में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में आ रहे व्यवधान के संबंध में चर्चा की गई। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी व्यवधान आ रहे हैं उसका सरलता पूर्वक जल्द ही निस्तारण करें। साथ ही जो भी लेखपालों को समस्या उत्पन्न हो रही है वह सब अधिकारियों के बीच रखकर समाधान कर सकते हैं इस मौके पर एसडीएम ऊंचाहार राजेश कुमार वर्मा, तहसील- दार अजय कुमार गुप्ता, तहसीलदार डलमऊ अभिनव पाठक, तहसीलदार लालगंज ज्ञान प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार सलोन अभिजीत गौरव सहित अन्य अधिकारी व लेखपाल मौजूद रहे।

Next Post

ग्राम पंचायत के हरिया ताल को चिन्हित कर खुदाई का कार्य प्रारंभ किया

(आशीष […]
👉