सुप्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन ने महान संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर दुख जताते हुए बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। वैश्विक स्तर पर संतूर को प्रसिद्धि दिलाने वाले प्रख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञ 83 वर्षीय शर्मा का मंगलवार की सुबह यहां उनके पाली हिल स्थित आवास पर हृदयाघात से निधन हो गया।
फिल्मों के लिए उनका संगीत ‘सिलसिला’ से शुरू होकर शाहरुख अभिनीत ‘डर’ तक चला। शर्मा की पार्थिव देह को बुधवार को जूहू स्थित अभिजीत सहकारी आवास समिति में ‘अंतिम दर्शन’ के लिए लाया गया जहां अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन, चौरसिया, गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी, संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित तथा गायिका इला अरुण आदि लोग पहुंचे। शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार की शाम को विले पार्ले स्थित पवन हंस शवदाहगृह में किया जाएगा।