ब्लाक सभागार में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time2 Minute, 25 Second

(मनोज कुमार) सीतापुर। शुक्रवार को महोली विकासखंड के सभागार में महोली विधायक शशांक त्रिवेदी व ब्लाक प्रमुख जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य को लेकर शासन के निर्देश पर राज्य वित्त आयोग केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग ग्राम पंचायतों में अन्य कार्यों पर लगाया जा रहा था। जिसको लेकर शासन ने एक दिशा निर्देश जारी किया है कि ग्राम पंचायत में बनाए गए पंचायत भवन निर्माण, व सामुदायिक शौचालय, गौशालाओं का रखरखाव, विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प, पंचायतों में पेयजल की व्यवस्था एवं ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी का निर्माण आदि पंचायतों में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कोई भी कार्यों नहीं कराए जाएंगे। और कोई भी अन्य कार्यों का कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रतीक सिंह व एडीओ पंचायत ऋषिकेश शुक्ला, जे ई एम आई करण सिंह, पंचायत सचिव, वीरेंद्र गुप्ता, राम लखन वर्मा, सरिता वर्मा, जितेंद्र कुमार, श्रीकांत वर्मा, राजेश गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, रजनेश सिंह, अनूप अवस्थी, सहित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे। वहीं प्रधान संघ अध्यक्ष अतुल मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, महामंत्री ओमप्रकाश पप्पू, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रधान सरोज वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि संजय वर्मा, जितेंद्र वर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Next Post

ओवैसी ने राहुल को दी हैदराबाद और मेदक से चुनावी मैदान में उतरने की चुनौती, बोले- वायनाड से भी हारोगे चुनाव

मई […]
👉