आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष पखवाड़ा शुरू

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 1 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बुधवार से विशेष पखवाड़ा शुरू हुआ जो कि 18 मई तक चलेगा। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों और शहरों के सभी वार्ड में कैम्प आयोजित किये जाएंगे। विशेष अभियान के माध्यम से सभी पात्रों का शत -प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान में लाभार्थी का आयुष्यमान कार्ड निःशुल्क बनाया जायेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॉ. वीरेंद्र सिंह ने दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थियों का कार्ड बनाने के लिए बुधवार (4 मई) से 18 मई 2022 तक “आयुष्मान पखवाड़ा” चलाया जा रहा है। योजना के तहत लाभार्थी परिवार सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त कर सकता है। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना में परिवार के सदस्यों की सीमा निर्धारण की कोई बाध्यता नहीं है।
आरोग्य मित्रों और जन सेवा केंद्र के विलेज लेवल इन्टरप्रेन्योर (वीएलई) के द्वारा गांवों में कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जाएगा। इस अभियान में आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों और कोटेदार का भी सहयोग लिया जाएगा। लाभार्थी को प्रेरित करते हुये कैम्प तक लाने वाली आशा कार्यकर्ता को पांच रुपये प्रति परिवार तथा एक परिवार में से एक से अधिक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रति परिवार दस रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा.दिलीप सिंह ने बताया लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प में राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
इस योजना के लाभार्थी देश के किसी भी सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल एवं समस्त सरकारी अस्पताल में भर्ती होकर पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। वर्तमान में इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार की कुल 1574 बीमारियों का उपचार उपलब्ध है।
वर्तमान में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित 3,97,689 परिवार हैं जिसके सापेक्ष 1,38,789 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु यदि कोई समस्या आ रही है तो आप डा0 दिलीप सिंह से मोबाइल नंबर 79850 28335 एवं जिला सूचना तंत्र प्रबंधक (डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर) डा0 अनुराग तिवारी से मोबाइल नंबर 7800113001 पर संपर्क कर सकते हैं।

Next Post

क.स. में विकास कार्यों की प्रगति, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

(संदीप […]
👉