नगर निगम द्वारा चलाया गया संपूर्ण स्वच्छता अभियान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 48 Second

(तौहीद अंसारी) संगम नगरी प्रयागराज में मंगलवार को सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शाहगंज थाना क्षेत्र के सिटी साइड रेलवे स्टेशन की दीवार के किनारे लगी दुकानों को अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद द्वारा नगर निगम की टीम के साथ हटवाया गया। जिन दुकानदारों द्वारा सड़क पर गंदगी की गई थी उन दुकानदारों का चालान भी काटा गया। दुकानदार शरीफ आलम का एक हजार, ननकऊ का एक हजार, चैरसिया को भी हिदायत देते हुए चालान काटा गया। स्टेशन की दीवारों पर स्वच्छता का जो स्लोगन लिखा गया था उसमें लोगो ने पोस्टर चिपका दिया था। जिससे लिखा हुआ स्लोगन छिप गया था। दीवारों की सफाई कराकर पोस्टर को हटाया गया। अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने माइक से एलाउंसमेट करके लोगो से अपील की की कोई भी सड़क पर कूड़ा न फेंके।
उन्होंने चेतावनी दी है कि सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के दौरान उप नगर आयुक्त राजन यादव सफाई निरीक्षक अर्चना विश्वकर्मा अमित भारद्वाज समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

अनुसूचित जातियों के लिए 4 योजनाएं संचालित, इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क कर योजनाओं का ले लाभ

(विवेक […]
👉