नाइजीरिया में तेल रिफाइनरी में विस्फोट, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 15 Second
  • अप्रैल 25, 2022  

नाइजीरिया में तेल रिफाइनरी में विस्फोट होने से 100 लोगों के मरने की आशंका।अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर शवों की तलाश तेज कर दी गई है। इसके अलावा विस्फोट में शामिल दो संदिग्धों की तलाश भी शुरू हो गई है।नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने एक बयान जारी कर विस्फोट को एक दुर्घटना और राष्ट्रीय आपदा करार दिया है।

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने एक बयान जारी कर विस्फोट को एक दुर्घटना और राष्ट्रीय आपदा करार दिया है। सरकारी अधिकारियों ने एसोसिएटिड प्रेस को बताया कि विस्फोट शुक्रवार की रात को इमो राज्य में सरकारी क्षेत्र ओहाजी-एगबेमा में स्थित रिफाइनरी में हुआ। विस्फोट दो ईंधन भंडारण क्षेत्रों में आग लगने के कारण हुआ, जहां 100 से अधिक लोग काम करते थे। दर्जनों श्रमिक विस्फोट की चपेट में आ गए जबकि कई अन्य ने भाग कर जान बचाने की कोशिश की। इमो राज्य के पेट्रोल संसाधनों के आयुक्त गुडलक ओपिया ने कहा कि आपदा में मरने वालों की संख्या 100 के आसपास होने का अनुमान है।षा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Next Post

भीषण बिजली संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, 8 से 15 घंटे अंधेरे में रहने को मजबूर लोग

 अप्रैल […]
👉