(राजेश कुमार वर्मा) लखनऊ। विकासखंड बख्शी का तालाब में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला द्वारा विकासखंड के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक योगेश शुक्ला व विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डायट, उप शिक्षा निदेशक बेसिक डा0 पवन सचान द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन खेड़ा के बच्चों ने मनमोहक सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अनुराग सिंह राठौर द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 निपुण भारत योजना के विषय में विस्तार से चर्चा कर प्रस्तुतीकरण दिया गया। ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी द्वारा एसएमसी व कायाकल्प के विषय में चर्चा की गई, ए आर पी नंदनी राठौर द्वारा रीडिंग कैंपेन, नीतू खरे द्वारा बाल वाटिका व आशुतोष मिश्रा द्वारा टाइम एंड मोशन के विषय में चर्चा हुई। माननीय विधायक द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में तथा सरकार द्वारा शिक्षकों को जल्द ही कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में ग्रामसभा सराय उसरना कि ग्राम प्रधान मधु अवस्थी व किशनपुर की ग्राम प्रधान विष्णु कुमार चैरसिया को उत्कृष्ट कायाकल्प कार्य करवाने हेतु सम्मानित किया गया। उप शिक्षा निदेशक द्वारा स्कूल चलो अभियान की समीक्षा की गई व शिक्षकों से आवाहन किया गया कि विकासखंड में एक भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित ना रह जाए। अभी तक सर्वाधिक नामांकन करने वाले विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढिलवासी के प्रधानाध्यापक शैलेश शुक्ला व राजापुर इंदौरा की सुमित्रा गौड़ को सम्मानित किया गया। शिक्षण व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों उ. प्रा. वि. शीतलपुरवा के सत्यम, उ. प्रा. वि. बीबीपुर की कविता, प्रा. वि. मल्हान खेड़ा स्वाति, प्रा. वि. तरहिया का पीयूष विश्वकर्मा व प्रा. वि. खेरवा की नंदिनी को विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रभावी हाउसहोल्ड सर्वे पूर्ण कर शत-प्रतिशत नामांकन कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक संतोष मिश्रा तथा अभिषेक, डायट सौम्या सिंह, एसआरजी क्षमा सिंह व प्रीति सिंह मौजूद रहे।
प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
Read Time3 Minute, 42 Second