Read Time2 Minute, 21 Second
-
पाकिस्तान सरकार ने शहबाज शरीफ और अन्य हस्तियों के नाम ‘नो फ्लाई’ सूची से हटाए। इस सूची में उनका नाम है जिन्हें देश छोड़ने की इजाजत नहीं है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, गृह मंत्रालय ने ईसीएल से उन नामों को हटाने के लिए अधिसूचना जारी करना शुरू कर दिया है।
इस्लामाबाद।पाकिस्तान की नई सरकार ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई बड़ी हस्तियों के नाम ‘नो-फ्लाई’ सूची से हटा दिये हैं। गत सप्ताह मंत्रिमंडल की पहली बैठक में गृह मंत्री राणा सनाउल्ला को ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ (ईसीएल) की समीक्षा करने के लिये अधिकृत किया गया था। इस सूची में उनका नाम है जिन्हें देश छोड़ने की इजाजत नहीं है।