(मनीष यादव) बहराइच। प्रदेशवासियों को उच्च स्तरीय विशेषज्ञ डाक्टरों के पैनल से बीमारियों के बारे में सही जानकारी प्रदान करने तथा उनकी शंकाओं का समाधान कराये जाने के उद्देश्य से मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की एक अनूठी पहल के तहत “डाक्टर से सुनिये” नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।
कार्यक्रम अन्तर्गत नामित पैनल द्वारा आयुष्मान भारत योजना, मलेरिया, डेंगू, जेई, टायफाइड, ब्लड प्रेशर, शुगर, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांचों, नवजात की प्रथम 28 दिनों में देखभाल एवं नियमित टीकाकरण को लेकर करीब दो घंटे तक चर्चा की गयी तदोपरान्त उच्च स्तरीय विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियों कांफ्रेंसिंग कक्ष में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अनिल के. साहनी, एसीएमओ डा. जयन्त कुमार, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद सहित अन्य अधि कारियों तथा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की लाभार्थी जासमीन व जरीना खान तथा आयुष्मान भारत प्रद्दान मंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत ब्लाक शिवपुर के ग्राम कोडरी नि. लाभार्थी विकास यादव व राम दुलारे के साथ “डाक्टर से सुनिये” कार्यक्रम में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि जिले में सीएचसी/ पीएचसी, पंचायत भवनों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया। “डाक्टर से सुनिये” कार्यक्रम में पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, आंगन बाड़ी कार्यकत्री एवं आशा गर्भवती/धात्री महिलाओं तथा अन्य याजनाओं के लाभार्थियों के साथ कार्यक्रम मौजूद रहीं।
‘डाक्टर से सुनिये’ कार्यक्रम का जनपद में हुआ सफल आयोजन
Read Time2 Minute, 41 Second