कवि सम्मेलन में हास्य कवियों ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर किया लोटपोट

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 0 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र के तहसील मुख्यालय के पास स्थित ऊंचाहार सब्जी मंडी परिसर में किसान व्यापारी सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें पहुंचे हास्य कवियों ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। गुरुवार को ऊंचाहार सब्जी मंडी संचालक व व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, कोतवाल शिव शंकर सिंह व्यापारी नेता सरदार बसंत सिंह बग्गा का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे हास्य कवि अशोक सिंह बेशर्म प्रयागराज, शिवशरण बंधु हदगामी फतेहपुर, नर कंकाल रायबरेली, संदीप शरारती रायबरेली, वंदना शुक्ला प्रयागराज, डाक्टर आमा मधुर झूसी, प्रताप बाराबंकी, जितेंद्र जलज मिर्जापुर, डाक्टर पीयूष मिश्रा ऊंचाहार, कपिल तिवारी परियावां, उत्कृष्ट उत्तम लालगंज आदि हास्य कवियों ने परिसर में मौजूद हजारों दर्शकों को हास्य कविता के माध्यम से हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम के अंत में व्यापार मंडल पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम, कोतवाल के साथ-साथ आए हुए कवियों, सब्जी मंडी के सफाई कर्मियों, समय से सब्जी मंडी का शुल्क जमा करने वाले व्यापारियों, हर सीजन में एक ही सब्जी को बिना रुकावट के पहुंचाने वाले व्यापारियों, किसानों व पत्रकारों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व चिकित्सा अधिकारी ड0 आरपी मौर्य, रमेश मौर्य दादा, दुर्गेश पांडेय, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, महामंत्री राजू सोनी, मीडिया प्रभारी शिव कुमार गुप्ता, रजनीश मौर्य, सहित व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी के साथ साथ हजारों की संख्या में व्यापारी आढ़ती किसान व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

केंद्रीय कर्मचारियों के नेता टी. पी. मिश्र की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

(अशफी […]
👉