PM मोदी और बोरिस जॉनसन की मुलाकात, यूक्रेन संकट पर हुई बात

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 36 Second

अप्रैल 22, 2022  

पीएम मोदी ने बातचीत के जरिये यूक्रेन में युद्ध विराम की बात कही। वहीं बोरिस जॉनसन ने कहा कि रक्षा और व्यापार में एक साथ दोनों देश आगे बढ़ेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने रोडमैप 2030 को भी लांच किया था। एफटीए के विषय में दोनों देशों की टीम काम कर रही है और बातचीत में प्रगति हो रही है। हमने इस साल के अंत तक एफटीए के समापन का निर्णय लिया। आज हमने अपनी जलवायु और उर्जा पार्टनरशिप को और अधिक गहन करने का निर्णय लिया। हम यूके को भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया। हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया।

दिल्ली में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए एक भारत विशिष्ट खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है। आज हमारी शानदार बातचीत हुई और हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है। भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और नियम-आधारित रखने में दोनों देशों का साझा हित है। दोनों देश वायु, अंतरिक्ष और समुद्री खतरों से निपटने के लिए सहमत हुए हैं। हम स्थायी, घरेलू ऊर्जा के लिए कदम उठाएंगे। इस यात्रा ने दोनों देशों के संबंधों को गहरा किया है। 

Next Post

जहांगीपुरी हिंसा के मास्टरमाइंड अंसार का TMC कनेक्शन? बीजेपी का दावा- शुभेंदु अधिकारी की कार पर हमला करने वालों में था शामिल

अप्रैल […]
👉