ग्राम समाज की जमीन पर भू माफियाओं ने किया अवैध कब्जा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 20 Second

(पुष्कर सिंह)
मिश्रित सीतापुर। प्रदेश की योगी सरकार तालाब, जंगल झाड़ी, खलिहान, ग्राम समांज आदि सरकारी जमीनों को भू माफियाओं से अवैध कब्जा मुक्त कराने का हर सम्भव प्रयास कर रही है।
परन्तु जनपद सीतापुर की तहसील मिश्रित के राजस्व विभाग में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की लचर कार्य शैली के चलते ग्राम पंचायत सरसंई में वर्तमान ग्राम प्रधान की मिलीभगत से खदरा नामक तालाब की लगभग 25 बीघा सरकारी भूमि कई वर्षों से चंद ग्रामीणों के अवैध कब्जे में चल रही है।
राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानकर भी अंजान बने हुए है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सरसंई के कई कहार व मछुवारे इस खदरा नामक तालाब की 25 बीघे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके वर्षों से खेती करते चले आ रहे है। जब कि नियमानुसार जल मग्न तालाब की भूमि पर वैध पट्टे के बाद सिर्फ सिंघाड़ा एवं मछली पालन का कार्य किया जाता है। परन्तु यहां पर ब्यक्तिगत लाभ लेने के लिए ग्राम प्रधान इनसे कृषि कार्य कराकर वर्षों से प्रदेश शासन के राजस्व को जमकर चूना लगा रहे है। जब कि इसके पूर्व गाँव के कुछ भूमि हीन दलित इस भूमि पर कृषि कार्य करके अपना परिवार चलाते थे। परन्तु उपरोक्त कब्जा धारक उनसे मारपीट करके सरकारी भूमि पर अपना कब्जा कर लिया और समस्त सरकारी भूमि पर कृषि कार्य करके अवैध लाभ अर्जित कर रहे है।
यहां के ग्रामीणों को विश्वास है कि एक दिन बाबा का बुलडोजर यहां जरूर आएगा। परन्तु कब आएगा। यह अभी भविष्य के गर्भ में है।

Next Post

पहले किया पीछा फिर बच्चों के सामने मां की दिन दहाड़े कर दी बेरहमी से हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

अप्रैल […]
👉