औघड़ आश्रम द्वारा की गई भीषण गर्मी में प्याऊ व्यवस्था

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 7 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा पुण्य और कोई नहीं होता है। जल जीवन में अमूल्य उपहार है। उक्त उद्गार औघड़ आश्रम द्वारा संचालित निःशुल्क प्याऊ के उद्घाटन अवसर पर मुख्य शाखा पड़ाव वाराणसी से पधारे औघड़ सन्त मगहिया राम जी ने व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि रायबरेली शाखा द्वारा विगत आठ वर्षो से गर्मियों के मौसम में प्यासे को पानी के साथ- साथ गुड़, बताशे, पेठा आदि का वितरण किया जाता है। शाखा का यह कदम अत्यन्त सराहनीय है। व्यवस्थापक बृजेश सिंह ने बताया कि रायबरेली शाखा द्वारा निःशुल्क प्याऊ, सर्दियों में रजाई एवं कम्बल का वितरण तथा पथरी जैसी गम्भीर बीमारी की दवा आश्रम परिसर में प्रत्येक रविवार को निःशुल्क दी जाती है। उल्लेखनीय है कि औघड़ आश्रम के द्वारा विगत आठ वर्षो से लगातार दीवानी कचेहरी कोतवाली रोड पर स्थित मुकेश कम्प्यूटर्स पर निःशुल्क प्याऊ लगाया जा रहा है। प्याऊ के माध्यम से इस प्रचण्ड गर्मी में लोगों को पानी पिलाना बहुत ही पुनीत कार्य है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी, ठा. दल बहादुर सिंह, अभिषेक विक्रम सिंह, महेन्द्र बहादुर सिंह एडवोकेट, रमेश सिंह, डा0 शशांक द्विवेदी, राजन रस्तोगी, मनोज मिश्रा, धर्मेन्द्र यादव, विनोद जायसवाल, प्रदीप पटेल, अजय आनन्द पाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये -डा0 शुचिता चतुर्वेदी

(धर्मेन्द्र […]
👉