जनपद में चलाया गया विद्युत सघन चेकिंग अभियान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 59 Second

(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। मुख्य अभियन्ता देवीपाटन क्षेत्र गोण्डा द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अधि0 अभियन्ता बलरामपुर बालकृष्ण ने बताया कि 19 अप्रैल को जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिला मुख्यालय विद्युत उपकेन्द्र बलरामपुर टाउन एवं भगवतीगंज पूरब टोला स्टीम पावर हाउस हरिहरगंज, महराजगंज, लिफ्ट कैनाल से पोषित क्षेत्रों के 743 विद्युत उपभोगताओं के परिसरों की सघन चेकिंग की गयी। जिसमें 209 उपभोगताओं संयोजनों को रु0 41.88 लाख के बकाया पर विच्छेदित कराया गया तथा 05 उपभोगता को अनुबन्धित भार से अधिक भार का उपभोग कराते हुये पकड़े गये, जिन पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण के दौरान 10 अदद सुन्दर कश्यम पुत्र चिनकन, प्यारी देवी पत्नी राम प्यारे, मो0 शरीफ पुत्र हौसिला, रहमत अली पुत्र जमींदार, श्रीमती जैनप पत्नी शकील ग्रामसभा ढोढरी, पप्पू चैहान पुत्र शीतला प्रसाद, हसमत अली पुत्र अब्दुला आदि उपभोगताओं द्वारा पूर्व में विच्छेदित विद्युत संयोजन को बिना भुगतान के विद्युत उपभोग करते हुये पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी0 के अन्तर्गत क्षेत्रीय अवर अभियन्ता द्वारा सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसी प्रकार नवेद अहमद पुत्र स्व0 मो0 इकबाल, मोहल्ला गोविन्द बाग बलरामपुर, रज्जाक पुत्र स्व0 मोर्हरम अली खलवा, बलरामपुर मीटर से पहले केबिल बाईपास कर विद्युत का उपयोग करते हुये पकड़े गये, जिनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 35 के तहत सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। नगर क्षेत्र के अन्तर्गत सत्यम बेकरी के द्वारा अनुबन्धित भार से घेरलू व वाणिज्यिक संयोजन से अधिक 6 कि0वाट व 2.5 कि0वाट का उपभोग करते हुये पकड़ा गया। उन्होंने सभी उपभोगताओं से अपील किया है कि बकाया विद्युत बिल का भुगतान अविलम्ब करें, गलत तरीके से विद्युत का उपयोग बिल्कुल न करें।

Next Post

विभिन्न मांगों को लेकर पत्रकार एकता संघ ने जिलाधिकारी अमेठी को सौंपा ज्ञापन

(जकाउद्दीन) […]
👉