Read Time1 Minute, 20 Second
यूक्रेन के स्थानीय गवर्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि ल्वीव शहर में हुए मिसाइल हमलों में छह की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि आपातकालीन दस्ते हमलों से लगी आग बुझाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।
कीव। यूक्रेन के ल्वीव शहर में रूसी मिसाइलों के हमलों में छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय गवर्नर ने यह जानकारी दी। मकसिम कोजित्स्काई ने कहा कि कुल चार हमले हुए, जिनमें से तीन सैन्य ढांचों पर जबकि एक हमला टायर की दुकान पर हुआ।