यूक्रेन के ल्वीव शहर में दागी गई कई मिसाइलें, 6 लोगों की मौत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 20 Second
  • अप्रैल 18, 2022  

यूक्रेन के स्थानीय गवर्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि ल्वीव शहर में हुए मिसाइल हमलों में छह की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि आपातकालीन दस्ते हमलों से लगी आग बुझाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि आपातकालीन दस्ते हमलों से लगी आग बुझाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। यूक्रेन के पूर्वी हिस्सों में रूस के चौतरफा हमलों के बीच पश्चिमी शहर ल्वीव शहर में ये हमले हुए हैं। ल्वीव दो महीने से जारी भीषण हिंसा से काफी हद तक बचा हुआ है। 
Next Post

अभिनेत्री करिश्मा कपूर वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में आएंगी नजर, अभिनय देव करेंगे निर्देशन

  […]
👉