अज्ञात कारणों से फर्नीचर की दुकान में लगी आग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 38 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के जमुनापुर चैराहा स्थित एक फर्नीचर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया है।
दरअसल तहसील क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव निवासी प्रहलाद विश्वकर्मा जमुनापुर चैराहे पर हार्दिक की दुकान चलाता है। रविवार की दोपहर बाद वह दुकान को बंद कर घर चला गया था। इसी बीच अज्ञात कारणों से उसकी दुकान में आग लग गई। और दुकान धू-धू कर जलने लगी। आज की लपटों को देखकर आस-पड़ोस के लोगों द्वारा दूरभाष के जरिए प्रहलाद को सूचित किया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों व दुकानदार की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया है। दुकानदार प्रहलाद विश्वकर्मा ने बताया कि दुकान में रखी लकड़ी की तखत, मेज, कुर्सी, सोफा सेट, बेड इत्यादि जलकर राख हो गया। इसमें करीब एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। इस बाबत एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना नहीं है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

बकाया बिल का भुगतान न होने के कारण 2019 से बंद है अजंता गुफाओं की जलापूर्ति

अप्रैल […]
👉