चाइल्डलाइन ने वरदान इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों व शिक्षकों को बाल शोषण के विरुद्ध किया जागरूक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 13 Second

(शकील अहमद)
लखनऊ। ‘अप्रैल कैम्पेन’ के अंतर्गत चाइल्डलाइन लखनऊ व आलमबाग बस टर्मिनल चाइल्डलाइन द्वारा इस माह की शुरुआत से ही स्कूलों, मलिन बस्तियों व ग्राम स्तर पर बाल शोषण के विरुद्ध लोगों जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में आज वरदान इंटरनेशनल एकेडमी, खरगापुर लखनऊ में बाल शोषण के विरुद्ध दो कार्यशाला आयोजित कर लगभग 350 बच्चों व शिक्षकों को जागरूक किया गया। टीम सदस्य नवीन कुमार ने बच्चों के साथ हो रहे शोषण जैसे बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल लैंगिक शोषण जैसी कुप्रथाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और इन्हे रोकने के उपायों की जानकारी दी साथ ही बच्चों को शोषण से बचने के तरीकों को चाइल्डलाइन की सर्वश्रेष्ठ बाल शैक्षिक फिल्म कोमल दिखाई । टीम सदस्य पारुल यादव, सरिता विश्वकर्मा ने सुरक्षित स्पर्श व सुरक्षित स्पर्श के बारें बताया और अपील भी कि यदि किसी व्यक्ति का बर्ताव ठीक न लगे तो इसकी जानकारी तुरंत अपने माता-पिता, टीचर अथवा जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास हो उन्हें जरूर बताएं साथ ही चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना दें । केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा ने बच्चों को अपने आस पास रहने वाले लोगों से कैसे सर्तक रहे व अजनबी, बुरे लोगों से बचने के बारे में भी बताया साथ ही चाइल्डलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये अपील कि यदि कोई बच्चा मुसीबत में फसा हो तो उसकी सूचना चाइल्डलाइन को अवश्य दे जिससे उस बच्चे कि तत्काल मदद की जा सकें। बच्चों ने बाल शोषण से संबन्धित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जिनका उत्तर चाइल्डलाइन टीम द्वारा दिया गया। कार्यशाला के अंत में वरदान इंटरनेशनल स्कूल एकेडमी की प्राचार्या ऋचा खन्ना ने चाइल्डलाइन लखनऊ टीम द्वारा बाल शोषण के विरुद्ध चलाएं जा रहें अभियान की सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार की जागरूकता होनी अति आवश्यक है जिससे बच्चे अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो सकें । कार्यशाला में वरदान इंटरनेशनल एकेडमी के शिक्षकगण व चाइल्डलाइन टीम से केंद्र समन्वयक विवेक शर्मा, विजय पाठक मौजूद रहे।

Next Post

अनुदेशक संघ के प्र. उपाध्यक्ष व रायबरेली जि. अध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने बेसिक शिक्षा मंत्री से की औपचारिक मुलाकात

(चंद्रेश […]
👉