(मोनू शर्मा) कोंच (जालौन)। कैलिया रोड पर ग्राम घमूरी के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने की घटना सामने आयी है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही विधायक मूलचंद्र निरंजन ने सीएचसी पहुंचकर दुःखी परिजनों को ढाँढस बंधाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कूंडा निवासी 30 वर्षीय किसान प्रमोद कुमार पुत्र गोविंद दास बाइक पर सवार होकर कोंच आ रहा था तभी मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम घमूरी के समीप सड़क किनारे बबूल के पेड़ की डाल काफी नीचे की ओर लटक रही थी। पेड़ की डाल देखते समय बाइक अनियंत्रित हो गई और नमामि गंगे योजना के तहत विछाये जाने हेतु मौके पर पड़े लोहे के पाइप से तेज रफ्तार बाइक टकरा गयी जिसके चलते सड़क पर गिरने से प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में प्रमोद को कोंच सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने अधिक रक्त स्त्राव होने के चलते उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित मृतक के परिजन सीएचसी पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के 5 वर्षीय पुत्र डब्बू व 3 वर्षीय पुत्री अंशिका है। उधर घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन भी सीएचसी पहुंच गये और उन्होंने मृतक के दुःखी परिजनों को ढांढस बंधाया।इस दौरान विधायक को बताया गया कि घटनास्थल पर किसी राहगीर ने प्रमोद के सिर से हो रहे रक्त स्त्राव को रोकने के लिए अपने अंगौछे से उसका सिर बांध दिया था जिसका वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से बीडीयो बनाकर वायरल कर दिया और अब पुलिस उस राहगीर को ही खोजने लगी है। विधायक ने कहा कि किसी भी मददगार और निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
सड़क हादसे में युवक की हुई मौत
Read Time2 Minute, 43 Second