नारी सुरक्षा मिशन शक्ति के तहत सहादत नगर में हुई चैपाल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 19 Second

(बीके सिंह) मिश्रित सीतापुर। नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर प्रदेश शासन व्दारा शुरू किए गए मिशन शक्ति फेस- तीन के तहत आज कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहादत नगर में चैपाल का आयोजन किया गया। आयोजित चैपाल में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने सभी महि लाओं को महिला सम्बंधी अपराधों से बचाव की जानकारी दी, तथा सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के कार्य व उससे महिलाओं को होने वाले फायदों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि प्रदेश शासन ने महिलाओं , बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,181,112, आदि जारी किए है। किसी भी महिला और स्कूली छात्रा को कतई डरने की जरूरत नही है।
कोई घटना होने पर तुरन्त इन नम्बरों पर सूचित करे। कोतवाली पुलिस हर समय महिला सुरक्षा के लिए आपके साथ खड़ी है।

Next Post

02 अवैध शस्त्र व 02 कारतूस सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

(पुष्कर […]
👉