शिव मंदिर के सुंदरीकरण में अवरोध उत्पन्न करने का आरोप

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 7 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज के पटेरवा गांव में प्राचीन शिव मंदिर के सुंदरीकरण में पड़ोसी द्वारा अवरोध उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। उक्त गांव निवासी गया प्रसाद, राम अभिलाष, ओम प्रकाश, राजू जयसवाल, लालजी, लालता प्रसाद, अखिलेश कुमार, छेदीलाल, प्रभु दयाल आदि का कहना है कि पटेरा गांव में प्राचीन शिव मंदिर है। जो आस- पास के दर्जनों गांवों समेत गांव के लोगों का आस्था का केंद्र है। मंदिर काफी पुराना होने की वजह से जीर्ण शीर्ण हो गया है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर मंदिर के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। तथा मंदिर के चारों ओर बावड़ी वालों बनाए जाने को लेकर जमीन पर पूर्वजों द्वारा सीमेंट गिट्टी से निर्मित बीम भी डाली गई है। जिस पर निर्माण कार्य कराकर मंदिर का सौंदर्यी करण कराना चाहते हैं। लेकिन पड़ोसी द्वारा मंदिर की भूमि पर कब्जे की नीयत से अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है वहां पर कूड़ा करकट गंदगी आदि फेंकी जाती है बोलने पर गाली गलौज करते हुए झगड़े पर हमलावर हो जाते हैं। इस बाबत तहसील दार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया शुभारंभ

(धमेंन्द्र […]
👉