(शकील अहमद)
लखनऊ। लोक भारती उत्तर प्रदेश द्वारा संपूर्ण भारत में जल संरक्षण के लिए विशेष मुहिम ‘नदी एवं जल स्रोत संरक्षण अभियान’ चैत्र प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष से प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत 1090 चैराहे पर ‘जल उत्सव कार्यक्रम’ का आयो जन राजाराम फाउंडेशन, नीला जहान फाउंडेशन एवं युवाओं की दुनिया सामाजिक संस्था के तत्वावधान में शहर के लोगों को जागरूक करने के लिये आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक एवं नदी वह जल स्रोत संरक्षण अभियान उत्तर प्रदेश के सह संयोजक अजीत कुशवाहा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण, जल संचयन एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। लखनऊ शहर में गोमती की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है इसलिए हम सबको मिलकर गोमती को स्वच्छ रखने और सदानीरा बनाए रखने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा।
कार्यक्रम में चाइल्डलाइन लखनऊ ‘हम’ टीम कृष्ण प्रताप शर्मा, वर्षा शर्मा ,ललित, शिवम, विजय, बृजेन्द्र,नवीन कुमार, सरिता, पारूल, शाश् वत द्वारा इस नाटक “बिन पानी सब सून” का निर्देशन कर, जल ही जीवन है पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। ड्रीम्स पीस फाउं डेशन के अंकित बिहारी, संजय, शिवा आदि के द्वारा जल का महत्व विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
वृहद स्तर पर जागरू कता के लिए आचार्य चंद्र भूषण द्वारा तैयार की गई जल प्रदर्शनी भी लगाई गई इसके माध्यम से सैकड़ों लोगों ने जानकारी प्राप्त की। सोशल मीडिया एवं डोर टू डोर कैंपेन के लिए लोक भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह, आचार्य चंद्र भूषण तिवारी, प्रो वेंकटेश दत्त, गोपाल उपाध्यक्ष, अंशुमालि शर्मा, डा. मनमीत कौर, रोहित कश्यप द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रो मैत्रेयी प्रियदर्शी, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी, लविवि के द्वारा सभी सम्मानित जनों को जल संरक्षण हेतु दीपोत्सव के माध्यम से शपथ दिलाई गई। जिला गंगा समिति लखनऊ के सदस्य नंदकिशोर वर्मा द्वारा गोमती कथा सुनाई गयी। कार्यक्रम में आये सभी कार्यकर्ताओं का संयोजक रोहित कश्यप द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर।समापन किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ के प्रमुख पर्यावरण कार्यकर्ता कृष्णानंद राय, डा. पार्थ प्रतिम, मन फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा रानी ह्यूमन यूनिटी मूवमेंट एवं समस्त टीम, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के विशेषज्ञ डा. सीताराम टैगोर, सुमन रावत, कृष्णा शर्मा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
जल संरक्षण के लिए एकजुट हुए सामाजिक कार्यकर्ता
Read Time3 Minute, 53 Second