(चन्द्रेश त्रिवेदी) दिनाँक 7 अप्रैल 22 को प्रत्येक वर्ष की भांति विश्व स्वास्थ्य दिवस डा0 नीता साहू मुख्य चिकित् साआधीक्षक जिला चिकित् सालय रायबरेली की अध्य क्षता में टेलीमेडिसिन में मनाया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथ श्री सुमित कुमार सचिव जिला विधि कसेवा प्राधिकरण रायबरेली उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिंह चीफ फार्मासिस्ट ने किया तथा उपस्थित समस्त चिकित्सा कर्मचारियो/अधिकारियों व सदस्यों को स्वाथ्य दिवस के सम्बन्ध अवगत कराते हुए सभी को स्वस्थ के प्रति जागरूक रहने का अनुरोध किया डा0 एम नारायण ने उक्त अवसर पर जल संरक्षण व वायु प्रदूषण से कैसे बचाव किया जाता है का उल्लेख किया। डा0 अल्ताफ हुसैन ने सभी को प्रत्येक दिवस अपने स्वास्थ्य हेतु प्रत्येक दिवस 1 घंटे वाकिंग व योगा करने हेतु प्रेरित किया। श्री सुमित कुमार ने सभी को ज्यादा से ज्यादा सफाई रखने स्वच्छ भोजन करने हेतु जागरूक किया। वृजलाल पी एल वी जिला वि. सेवा प्राधिकरण ने लोगों से जल को संरक्षण करने हेतु जागरूक किया संदीप शर्मा ने तम्बाकू के सेवन से बचाव व होने वाली बीमारियों के बारे में बताया कार्यक्रम की अध्यक्ष डा0 नीता साहू ने वर्ष 1950 से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाये जाने पर प्रकाश डाला तथा हमारा ग्रह हमारा स्वाथ्य पर सभी को जल संरक्षण, पौधारोपण करने की सलाह दी तथा भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यकमों के बारे में बताया तथा ग्रामीण क्षेत्रांे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने पर जोर दिया कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती पूनम यादव ने सभी को तम्बाकू सेवन न करने की शपथ दिलायी उक्त में उपनर्सिंग अधीक्षक, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, कमलेश संजय, प्रजापति, आलोक वाजपई। अचला श्रीवास्तव अमित, कमल दुर्गेश अभिषेख, रूबी सिंह सहित के गणमान्य लोगों ने भागिदारी की।
जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस
Read Time2 Minute, 59 Second