मानवाधिकार अध्यक्ष द्वारा भ्रष्ट अधिकारी को बर्खास्त कर इनके विरुद्ध बैधानिक कार्यवाही करने का अनुरोध

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 19 Second

(राममिलन शर्मा) मानवाधिकार के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लालगंज की मिलीभगत से हो रही अवैध वसूली को रोके जाने व ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को बर्खास्त कर इनके विरुद्ध बैधानिक कार्यवाही करने का अनुरोध किया।
राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी रायबरेली को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि रायबरेली जनपद की नगर पंचायत लालगंज में अधिशाषी अधिकारी की मिलीभगत से उत्तर प्रदेश सरकार के मानकों को ताख पर रखकर टैक्सी व ईरिक्सा चालकों से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार टैक्सी व ईरिक्सा चालकों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पार्किंग की सुविधा, बैठने हेतु टीन सेड की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था है।
सार्वजनिक शौचालय एवं टैक्सी स्टैंड पर लिए जाने वाले कर का रेट बोर्ड जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत का नाम व मोबाइल नंबर लिखा हो, लगा होना चाहिए। साथ ही लिए गए टैक्स की पक्की रसीद भी वाहन चालको को कभी नही दी जाती। लालगंज से गुरबख्शगंज, डलमऊ, गेंगासो, रालपुर, पूरे पांडेय, सरेनी से भोजपुर तथा तकिया रोड पर डग्गामार वाहन चलते हैं। नगर पंचायत लालगंज के किसी भी कथित टैक्सी स्टैंड पर उक्त सुविधाएं नहीं है। कोरोना काल में जब उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी तरह के टैक्सों में रियायत दी गई थी उस समय भी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लालगंज की मिलीभगत से लगातार अवैद्द वसूली की जाती रही है। महोदय गरीब टैक्सी व ईरिक्शा चालक अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए नगर पंचायत में अपने वाहन चलाते हैं ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।
लेकिन विगत कई वर्षों से बिना रसीद दिए उनसे प्रतिदिन का टैक्स 60 रुपये प्रति वाहन लिया जाता रहा है जिसे बढाकर 1 अप्रैल 2022 को रू 70 कर दिया गया जो मानक विहीन है। बावजूद इसके अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लालगंज द्वारा ठेकेदारों को संरक्षण दिया जाता है। जिसका उदाहरण है कि टैक्सी स्टैंड की निविदा निकालकर खुला ठेका उठाने के बजाय उसे लगातार तीन-तीन माह करके बढ़ाया जा रहा है। टैक्सी स्टैंड पर वसूली में लगे कर्मचारी आए दिन वाहन चालको से बदसलूकी और मारपीट किया करते हैं एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि टैक्सी व ईरिक्शा चालकों को टैक्सी स्टैंड पर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, अवैध वसूली को रोके जाने व ऐसे भ्रष्ट अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ल को बर्खास्त कर इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें। उस समय उनके साथ सुनील कुमार सिंह, विकास सिंह, उमेन्द्र सिंह सौरभ सिंह रियाज अली, अली अहमद सहित अन्य टैक्सी व रिक्शा चालक मौजूद रहे।

Next Post

आभूषण की दुकान से टप्पेबाज ले उड़ा सोने की 4 अंगूठी

(मोनू […]
👉