Read Time1 Minute, 4 Second
(अजीत सिंह) लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में भतोइया के कैम्प कार्यालय पर प्रथम आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार भाजपा में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री मा. रजनी तिवारी जी को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। जिसमें कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मलिहाबाद ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा जी, प्रतिनिधि मीनू वर्मा जी, प्रधान मवाई कला जितेंद्र गौतम जी, प्रधान मनकौटी अशोक कुमार कुमार शर्मा जी, प्रधान दौलत पुर पवन शर्मा जी, राजू गुप्ता जी, अध्यक्ष सोनू वर्मा जी, नन्द लाल, प्रदीप कानौजिया, शुभम, छोटू व आदि क्षेत्र के हजारों संख्या में मित्रगण कैम्प कार्यालय पर मौजूद रहे।