Read Time3 Minute, 12 Second
ऐसी अटकलें हैं कि इमरान खान आज यानि की रविवार को पद छोड़ सकते हैं। शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्युब चैनल का नाम बदलकर केवल इमरान खान कर दिया है जिससे यह अटकलें लगाई जा रही है कि वह जल्द ही इस्तीफा दे देंगे।
अविश्वास प्रस्ताव आने के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। वहीं ऐसी अटकलें हैं कि इमरान खान आज यानि की रविवार को पद छोड़ सकते हैं। शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्युब चैनल का नाम बदलकर केवल इमरान खान कर दिया है जिससे यह अटकलें लगाई जा रही है कि वह जल्द ही इस्तीफा दे देंगे। जब चैनल का नाम प्रधानमंत्री कार्यालय था तब चैनल का एक ब्लू टिक था लेकिन अब इसका नाम बदलकर इमरान खान कर दिया गया है। पीएम ने बुधवार को कहा था कि वह किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे।
ऐसी अफवाहें भी चल रही हैं कि खान इसके खिलाफ फैसला करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव करने की कगार पर थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम 27 मार्च को संघीय राजधानी में अपनी सार्वजनिक बैठक में प्रशासनिक निर्णय की घोषणा कर सकते हैं। खान इस कार्यक्रम के दौरान पद छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा करेंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक, वह आज शाम करीब चार बजे रैली को संबोधित करने वाले हैं