(मोनू शर्मा) कदौरा/ जालौन। कदौरा क्षेत्र पथ रेहटा बालू घाट में घाट कर्मियों की दबंगई ऐसी कि बालू भरने वाले चालको को बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया व गुस्साए चालको को देख घाट कर्मियों ने फायरिंग कर दी जिससे चालको की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख अफरा तफरी मच गयी वही पुलिस द्वारा दो घायलो को सीएचसी उपचार के लिए ले जाया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र पथरेहटा खदान में सोमवार की देर रात ट्रक चालको व घाट कर्मियों के बीच बवाल हो गया जिसमें घाट कर्मियों द्वारा ट्रक चालकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी जिसमे दो चालक घायल हो गए सूचना मिलते ही पहुंची द्वारा मामला शांत कराकर घायलो को अस्पताल ले जाया गया।
वही मामले में घायल ट्रक चालक दिनेश कुमार निवासी दिमुहा हमीर पुर द्वारा आरोप लगाया कि उक्त खदान में वह लोग अपनी ट्रक खड़ी करके खाना खाने गए थे एव लौट कर आआये तो उक्त घाट कर्मी सभी ड्राइवरों पर लाठी बरसाने लगे जिसमे वह व उसका साथी रवि कुमार निवासी मोरा कांधा गम्भीर रूप से घायल हो गया बेरहमी मारपीट को लेकर जब चालक आक्रोशित हुए तो उक्त घाट कर्मियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई जिससे भगदड मच गई एव सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलो को अस्पताल लाया गया वही प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा के पहुंचते ही मामला शांत हो सका।
चालक द्वारा कहा गया कि उक्त घाट में आये दिन गाड़ी खड़ी करने को लेकर ड्राइवरों की बेरहमी से मारपीट करते है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा कहा गया कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया है जिसमे दोनों पक्षो में मारपीट हो गई अभी कोई तहरीर नःही मिली है एव फायरिंग की बात गलत है।जांच कार्यवाही जारी है।
पथरेहटा में घाट कर्मियों की दबंगई, ट्रक चालकों को बेरहमी से पीटा, की फायरिंग
Read Time2 Minute, 36 Second