तेज धूप के बीच संगम की रेती पर माघ मेले में भारी संख्या में लोग संगम स्नान मेला क्षेत्र में भ्रमण हेतु आए

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

(तौहीद अंसारी) प्रयाग राज। ‘वैलेण्टाइन डे’ के दिन तेज धूप के बीच संगम की रेती पर माघ मेला मे भारी संख्या मे लोग संगम स्नान व मेला क्षेत्र मे भ्रमण हेतु आये। श्रद्धालुओं ने पतित पावन संगम में डुबकी लगाकर हनुमान जी का दर्शन-पूजन किया। माघ मेला के आने जाने वाले प्रमुख मार्गों व महत्वपूर्ण स्थानों पर भीड़ ही भीड़ व चारों तरफ जनसमूह दिखाई पड़ रहा था। संगम नोज व मेला क्षेत्र के ऐति हासिक स्थलों पर श्रद्धालुओं खासकर युवाओं मे काफी उत्साह देखने को पाया गया। स्नानार्थियोंध् श्रद्धालुओं को उनके वाहन के साथ मेला क्षेत्र मे आने हेतु माघ मेला पुलिस प्रशासन द्वारा निकटस्थ पार्किंग हेतु अनुमन्य किया गया जिससे सैलानियों को आवागमन मे कोई असुविधा न हो।
सभी थाना प्रभारी मेला, मेले मे नियुक्त समस्त पुलिस बल के साथ प्रमुख मार्गों, संवेदनशील स्थलों व चैराहों पर संदिग्ध व्यक्तियोंध् वाहनों की चेकिंग की गयी। मेला क्षेत्र मे भारी भीड़ को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों द्वारा विशेष सतर्कता बरती गयी। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र व सभी अधिकारीगण मय हमराह मेला क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते रहे व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का कुशलक्षेम लेते हुये उनका उत्साहवर्धन किया।

Next Post

जनता की सेवा करना व विकास ही मेरा पहला कर्तव्य होगाऋ ठाकुर प्रसाद यादव ने मतदाताओं से जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

(हरी […]
👉