ऊंचाहार विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी ने एक दर्जन से अधिक गांव में जनसभा के दौरान लोगों का समर्थन देखने को मिला है

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 26 Second

(राम मिलन शर्मा) डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पूरे जुड़ावन सिंह, भरसना, सुरसना, ब्रज नगर, तेलियानी, खलीलपुर, कुरौली दमा, जलालाबाद सहित अन्य गांव में ऊंचाहार विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सभाओं का आयोजन किया है।
कांग्रेस प्रत्याशी को सभी लोगो का समर्थन मिल रहा है जिससे विपक्षी पार्टियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई हैं भारी समर्थन मिलने से जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है वही अतुल सिंह भी जीत की कगार पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में ऊंचाहार विधानसभा का चुनाव किस ओर करवट लेगा यह तो आने वाले 10 मार्च को ही पता चलेगा लेकिन सभी जातियों व सभी धर्म के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सपा विधायक मनोज पांडे पर जमकर निशाना साधा तो वही काग्रेस की तारीफ की।
अतुल सिंह ने कहा कि काग्रेस केवल विकास की बात करती है कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी का सम्मान करती है कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा रायबरेली में एम्स रेल कोच फैक्ट्री फैक्टरी की स्थापना की गई आज तक काग्रेस के सिवा और कोई पार्टी रायबरेली की जनता के लिए क्या किया है अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो रायबरेली का भरपूर विकास होगा। रायबरेली का विकास आज तक केवल कांग्रेस ने ही किया है ऊचाहार में एन टीपीसी रायबरेली में चीनी मील सहित कई फैक्ट्रियां कांग्रेस ने ही बनवाई थी। इस दौरान अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे पर जमकर निशाना साधा और कहा कि किसान छुट्टा जानवरों से परेशान है विधायक ने ना तो यहां कोई गौशाला बनवाया है और ना ही ऊंचाहार की जनता के लिए कोई विकास किया है केवल अपनी जेब भरा है जो व्यक्ति एक विश्वा के मकान में रहता था आज उसके पास 10 बिस्वा से अधिक का मकान बना हुआ है और गरीबों का पैसा हड़प कर अपनी जेब भरा है ऐसे भ्रष्टाचारी को इस बार जनता सबक सिखाएगी। अतुल सिंह ने कहा कि इस बार जनता क्षेत्र का विधायक चाहती है ना कि कोई सुल्तानपुर या प्रतापगढ़ से आकर चुनाव लड़े और जीत कर वह पूरे 5 साल गायब रहे। अतुल सिंह लगातार 14 वर्षों से जनता के बीच सेवा कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है इसलिए इस बार ऊंचाहार की जनत ने मन बना लिया है कि इस बार क्षेत्र का ही विधायक बनेगा। इस दौरान अतुल सिंह ने कहा कि काग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक घोषणा किया है कि बूथ जीतो और 10 लाख का इनाम उस गांव के विकास के लिए मिलेगा और 10 लाख से उस ग्राम सभा का विकास अलग से किया जाएगा अतुल सिंह ने भाजपा पर थी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा केवल नफरत की बात करती है भाजपा जुमले बाजी करती है और झूठे वादे करती है भाई भाई को आपस में लड़ाने का काम करती हैं उत्तर प्रदेश की जनता इस बार भाजपा को भी सबक सिखाएगी।

Next Post

सपा की जन सभा आयोजित, प्रत्याशी को मतदाताओं से जीतने की अपील

(शमशाद […]
👉