डकैतों की रंगदारी वाले इस पत्र में लिखा गया है कि अगर एक महीने में रकम नहीं मिली तो सब को जान से मार दिया जाएगा। तारीख तय कर रुपए पानी टंकी के पास ही लेकर आने को कहा गया है। इसी के साथ साथ पत्र के जवाब के लिए पांच दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी गई है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले के दस्यु प्रभावित इलाकों से डकैतों के खात्मे का पुलिस दावा करती है। इसी बीच पंचायत भवन के गेट पर चस्पा मिले एक धमकी भरे पत्र से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। यह पत्र मझगवां जनपद की खोही पंचायत के गेट पर सुबह चिपका मिला है।
वहीं डकैतों की रंगदारी वाले इस पत्र में लिखा गया है कि अगर एक महीने में रकम नहीं मिली तो सब को जान से मार दिया जाएगा। तारीख तय कर रुपए पानी टंकी के पास ही लेकर आने को कहा गया है। इसी के साथ साथ पत्र के जवाब के लिए पांच दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी गई है कि पांच दिन में जवाब दिए बगैर टंकी का काम चालू न किया जाए।
आपको बता दें कि धमकी देने वाले ने लाल स्याही से लिखे पत्र में स्टाफ की संख्या भी 35 बताई है। पत्र मिलने के बाद खोही और आसपास के गांवों में लोग चिंतित और खौफजदा हो गए हैं। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह किसी की शरारत है या फिर वास्तव में फिर से दहशतगर्दों के किसी नए गिरोह ने फिर सिर उठाया है।
जानकारी के अनुसार मझगवां, बरौंधा, नयागांव, सभापुर और धारकुंडी थाना क्षेत्र के गांव दस्यु प्रभावित इलाकों में शुमार रहे हैं। इन क्षेत्रों में दस्यु गिरोहों की दहशत बीते कई सालों तक रही है।