डकैतों ने सरपंच समेत 5 लोगों से मांगी 5 लाख की फिरौती, पत्र के चलते फैला डर का माहौल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second
  • फरवरी 4, 2022  

डकैतों की रंगदारी वाले इस पत्र में लिखा गया है कि अगर एक महीने में रकम नहीं मिली तो सब को जान से मार दिया जाएगा। तारीख तय कर रुपए पानी टंकी के पास ही लेकर आने को कहा गया है। इसी के साथ साथ पत्र के जवाब के लिए पांच दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी गई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले के दस्यु प्रभावित इलाकों से डकैतों के खात्मे का पुलिस दावा करती है। इसी बीच पंचायत भवन के गेट पर चस्पा मिले एक धमकी भरे पत्र से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। यह पत्र मझगवां जनपद की खोही पंचायत के गेट पर सुबह चिपका मिला है।

दरअसल ग्रामीणों ने यह पत्र सरपंच को सौंपा है। जिसमें सरपंच राजा भइया तिवारी, सचिव विजय पटेल, राजेश यादव के अलावा पटवारी और जल जीवन मिशन के तहत चल रहे पानी टंकी निर्माण कार्य के ठेकेदार को खुली धमकी दी गई है।

वहीं डकैतों की रंगदारी वाले इस पत्र में लिखा गया है कि अगर एक महीने में रकम नहीं मिली तो सब को जान से मार दिया जाएगा। तारीख तय कर रुपए पानी टंकी के पास ही लेकर आने को कहा गया है। इसी के साथ साथ पत्र के जवाब के लिए पांच दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी गई है कि पांच दिन में जवाब दिए बगैर टंकी का काम चालू न किया जाए।

आपको बता दें कि धमकी देने वाले ने लाल स्याही से लिखे पत्र में स्टाफ की संख्या भी 35 बताई है। पत्र मिलने के बाद खोही और आसपास के गांवों में लोग चिंतित और खौफजदा हो गए हैं। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह किसी की शरारत है या फिर वास्तव में फिर से दहशतगर्दों के किसी नए गिरोह ने फिर सिर उठाया है।

जानकारी के अनुसार मझगवां, बरौंधा, नयागांव, सभापुर और धारकुंडी थाना क्षेत्र के गांव दस्यु प्रभावित इलाकों में शुमार रहे हैं। इन क्षेत्रों में दस्यु गिरोहों की दहशत बीते कई सालों तक रही है।

Next Post

कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' की मुश्किलें बढ़ी! अनीता भाभी छोड़ने वाली है शो, सामने आया चौंकाने वाला कारण

 फरवरी […]
👉